मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 24, 2025 6:57 अपराह्न

printer

76वें गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए लगभग 10 हजार विशेष अतिथियों को किया गया है आमंत्रित

राष्ट्रीय आयोजनों में जनभागीदारी बढ़ाने के सरकार के प्रयास के नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए लगभग दस हजार विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। आमंत्रितों अतिथियों में दुर्घटना निवारण और आपदा सहायता-आपदा मित्र स्वयंसेवक, मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता-आशा कार्यकर्ता, किसान उत्पादक संगठन-एफपीओ, पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी, माई भारत स्वयंसेवक और अन्य शामिल हैं। इन स्वयंसेवकों और लाभार्थियों को शामिल करना सार्वजनिक सेवा और सुरक्षा के लिए समर्पित लोगों के योगदान में सरकार के प्रयास को दर्शाता है। दिल्ली के पांडव नगर के आपदा मित्र स्वयंसेवक पंकज दास ने आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में कहा कि यह उनके लिए सपने के सच होने जैसा क्षण है।