गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल आज राष्ट्रीय राजधानी में कर्तव्य पथ पर आयोजित हुई। इसके दौरान टी-90 टैंक, नाग मिसाइल प्रणाली और पिनाका रॉकेट ने देश की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया। इसके अलावा सशस्त्र सेनाओं की विभिन्न टुकडि़यों ने मार्च निकाला। देश की विविधतापूर्ण और समावेशी संस्कृति की मजबूती को दर्शाती झांकियां भी फुल ड्रेस रिहर्सल का हिस्सा थीं। भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जेट और विमानों ने कर्तव्य पथ के ऊपर हवाई करतब किए।
परेड की रिहर्सल सुबह साढ़े दस बजे विजय चौक से शुरू हुई और लाल किले पर समाप्त हुई। इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी में यातायात संचालन के व्यापक प्रबंध किए गए थे।