76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस के 17 अधिकारियों को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा मेडल और सराहनीय सेवा मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की है, इसमें एक महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल है।
पुरस्कार पाने वालों में खुफिया इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक आर.के. जायसवाल और नारकोटिक्स-रोधी टास्क फोर्स के प्रमुख नीलाभ किशोर शामिल हैं। सरहनीय सेवा मेडल के लिए लुधियाना रेंज की पुलिस महानिरीक्षक धनप्रीत कौर और वित्तीय खुफिया इकाई के ए आई जी तेजिंदरजीत सिंह सहित 15 निरीक्षक, उप-निरीक्षक और सहायक उप-निरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त पंजाब के राज्यपाल कल राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में पंजाब पुलिस के 19 अधिकारियों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक और मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित करेंगे।
पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए उनकी सेवाओं को मान्यता देने तथा समूचे राज्य पुलिस बल का मनोबल बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।