आकाशवाणी तिरुवनंतपुरम केंद्र आज अपनी स्थापना के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस केन्द्र की स्थापना त्रावणकोर रेडियो स्टेशन के रूप में वर्ष 1943 में हुई थी और एक अप्रैल 1950 को यह आकाशवाणी का हिस्सा बना।
इस अवसर पर तिरुवनंतपुरम केन्द्र साल भर के लिए विभिन्न समारोह आयोजित करेगा जो आज से शुरू होंगे। जाने-माने मलयालम लेखक जार्ज ओनाक्कूर आज दोपहर एक कार्यक्रम में समारोहों का उद्घाटन करेंगे। साल भर चलने वाले कार्यक्रमों में साहित्य संगम, वयलुम वीडुम, कुट्टुम्बारोग्यम, नाडगम जैसे लोकप्रिय कार्यक्रम शामिल होंगे।