वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि स्टार्टअप इंडिया पहल के अंतर्गत 73 हजार 151 स्टार्टअप में कम से कम एक महिला निदेशक को मान्यता दी गई है। यह सरकार द्वारा चलाए गए स्टार्टअप का लगभग आधा हिस्सा है, जो नवाचार और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है।
सरकार ने महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए कई प्रमुख योजनाएं लागू की हैं। वैकल्पिक निवेश कोष के माध्यम से 149 महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्ट-अप में 3 हजार 107 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है।