आज 73वां विमुक्त जाति दिवस मनाया जा रहा है। विमुक्त एवं घुमंतू जातियों से संबंधित इस दिवस को मनाने का उद्देश्य इन जातियों को मुख्य धारा से जोड़कर इनका विकास करना है। इस अवसर पर लखनऊ में समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने विमुक्त जातियों के अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में विमुक्त जातियों से संबंधित विकास योजनाओं और विमुक्त जाति के महापुरुषों के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
वहीं मऊ में प्रदेश के श्रम एवं सेवा योजना मंत्री अनिल राजभर ने विमुक्त जाति दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया। श्री राजभर ने कहा कि प्रदेश में 26 प्रमुख जातियां विमुक्त जातियों में शामिल हैं। प्रदेश सरकार ने इनसे संबंधित एक सर्वे कराने का फैसला लिया है, जिससे इन जाति के लोगों का सामाजिक , आर्थिक और राजनीतिक आकलन हो सके।