मई 13, 2025 9:54 पूर्वाह्न

printer

72वें मिस वर्ल्‍ड सौंदर्य प्रतिस्‍पर्धा की प्रतिभागियों ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नागार्जुन सागर के प्रतिष्ठित बुद्धवनम का भ्रमण किया

72वें मिस वर्ल्‍ड सौंदर्य प्रतिस्‍पर्धा की प्रतिभागियों ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नागार्जुन सागर के प्रतिष्ठित बुद्धवनम का भ्रमण किया। एशिया और महासागरीय क्षेत्र की प्रतिभागियों ने इस प्रतिष्ठित स्‍थल को देखा। आयोजकों के अनुसार इस यात्रा का उद्देश्‍य तेलंगाना के समृद्ध इतिहास और विविध सांस्‍कृतिक विरासत से प्रतिस्‍पर्धियों को अवगत कराना था। इस यात्रा ने प्रतिस्‍पर्धियों को इस क्षेत्र की गहन आध्‍यात्मिक विरासत से गहरा संपर्क करवाया।

 

बुद्धवनम एकीकृत बौद्ध सर्किट का हिस्‍सा है। इसकी रूपरेखा गौतम बुद्ध के जीवन और शिक्षाओं से परिचय करवाने के लिए तैयार की गई है। बौद्ध विरासत संग्रहालय का दौरा करने से पहले प्रतियोगियों ने बुद्धचरित वनम का भ्रमण किया। बुद्धवनम में बुद्ध के जीवन को दर्शाया गया है और जातक पार्क में बुद्ध के पिछले जन्मों की कहानियां दर्शाई गई हैं। प्रतिस्‍पर्धियों ने ध्यान के लिए निर्मित ध्यान वनम तथा भव्य महास्तूप वाले स्तूप वनम का भी भ्रमण किया।