72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में कल चार टॉप मॉडल विजेताओं की घोषणा की गई। इनमें आयरलैंड, नामीबिया, मेज़़बान भारत और मार्टीनिक की प्रतियोगी हैं। आयोजन में दुनिया भर से 108 प्रतियोगियों ने भाग लिया।
अब भारत की नंदिनी गुप्ता 31 मई को हैदराबाद के हाइटेक्स एक्जिबिशन सेंटर में ग्रैंड फिनाले में भाग लेंगी। टॉप मॉडल खिताब विजेताओं को मिस वर्ल्ड 2025 क्वार्टर फाइनल्स में स्थान दिलाता है।
इस बीच, मिस इंग्लैंड मिल्ला मैगी प्रतियोगिता से अलग हो गयीं हैं। मिस वर्ल्ड संगठन के अनुसार उन्हें अपनी मां की अस्वस्थता के कारण प्रतियोगिता छोड़ कर जाना पड़ा।
ब्रिटिश मीडिया के अनुसार 74 वर्ष में पहली बार किसी मिस इंग्लैंड को प्रतियोगिता से अलग होना पड़ा है। मिस इंग्लैंड की दूसरे स्थान की प्रतियोगी चार्लोट ग्रांट, मिल्ला के स्थान पर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारत पहुंच गई हैं।
तेलंगाना सरकार ने आज दोपहर बाद मिस वर्ल्ड आयोजकों के साथ बैठक बुलाई है, जिसमें तथ्यों की समीक्षा की जा जाएगी और मुद्दों को सुलझाया जाएगा।