प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत 7075.78 मेगावाट रूफटॉप सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित की गई: राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक

आवासीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत देश में कुल सात हजार 75 दशमलव 7 8 मेगावाट रूफटॉप सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित की गई है।

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न का उत्तर देते हुए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने बताया कि इस योजना का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2026-27 तक आवासीय क्षेत्र के एक करोड़ घरों में 75 हजार 21 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ रूफटॉप सौर ऊर्जा स्थापित करना है।

योजना के अंतर्गत गुजरात एक हजार आठ सौ 28 मेगावाट से अधिक क्षमता के साथ रूफटॉप सौर ऊर्जा स्थापना में अग्रणी राज्य है।

उन्‍होंने बताया कि यह रूफटॉप सौर ऊर्जा प्रणालियों की स्थापना के लिए एक मांग-आधारित योजना है। इसके अंतर्गत देश के सभी आवासीय उपभोक्ता, जिनके पास स्थानीय डिस्कॉम का ग्रिड से जुड़ा बिजली कनेक्शन है, योजना के राष्ट्रीय पोर्टल पर आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

केन्‍द्रीय मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय पोर्टल पर कुल 53 लाख 54 हजार 99 आवेदन प्राप्त हुए हैं और देश भर में 19 लाख 17 हजार 698 आरटीएस प्रणालियाँ स्थापित की जा चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि योजना के लाभार्थियों को केंद्रीय वित्तीय सहायता के अंतर्गत कुल 13 हजार 793 करोड़ रुपये से अधिक वितरित किए जा चुके हैं।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला