इस्राइल के हवाई हमलों में कल उत्तरी और दक्षिणी गाज़ा में 70 लोग मारे गए। इसके एक दिन पहले ही इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इस्राइल, आतंकी गुट हमास के खात्मे तक फलीस्तीन पर हमले बंद नहीं करेगा। गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय और अस्पतालों के अनुसार उत्तरी गाज़ा के जबालिया में ही पचास लोगों की मौत हुई है। इस्राइल की सेना ने मंगलवार को जबालिया के नागरिकों से सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा था।
वर्ष 2023 में सात अक्तूबर को दक्षिणी इस्राइल में आयोजित एक समारोह में हमास आतंकवादियों के हमले में 1200 लोगों के मारे जाने के बाद दोनों पक्षों के बीच युद्ध शुरू हुआ था।