उत्तर प्रदेश के बागपत में आज एक धार्मिक आयोजन में लकड़ी का ढांचा गिरने से सात लोगों की मृत्यु हो गई। आठ पुलिसकर्मियों सहित 45 लोग घायल हुए हैं। यह दुर्घटना जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के निर्वाण लाडू पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुआ।
हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु धार्मिक समारोह में भाग लेने के लिए मंच पर चढ़ रहे थे। बागपत की जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और जांच समिति एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
आयोजन के लिए मंच तैयार करने वाले ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने अस्पताल जाकर घायलों के हालचाल के बारे में जानकारी ली।