मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 28, 2024 3:10 अपराह्न

printer

7 साल से नौकरी की तलाश में बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ का चौड़ा मैदान में धरना प्रदर्शन

 

पिछले 7 वर्षों से नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन चौड़ा मैदान में धरना प्रदर्शन किया। विधानसभा की ओर बढ़ रहे शिक्षकों को पुलिस के द्वारा चौड़ा मैदान में ही रोक दिया गया। जिससे शिक्षकों की पुलिस के साथ हल्की धक्का मुक्की भी हुई। शारीरिक शिक्षक 870 पदों पर लटकी भर्ती को शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

प्रदर्शन कर रहे शारीरिक शिक्षकों का कहना है कि वे सात वर्षों से भर्ती की मांग कर रहे हैं। शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों को सीएम से मिलने से रोका जा रहा हैं। सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं। प्रदेश में शिक्षा का स्तर गिर रहा हैं खेल प्रतिस्पर्धाओं में प्रदेश फिसड्डी हो गया है।शिक्षकों की अनदेखी से प्रदेश दूसरे नंबर से 18वें नंबर पर पहुंच गया है। प्रजातंत्र का आज कोई मतलब नहीं रह गया है लोगों को उनका हक नहीं दिया जा रहा हैं।870 निकाले गए पदों पर भर्ती नहीं की जाती हैं तो वे अपनी डिग्रियां जला देंगे।