छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तहत सात मई को होने वाले मतदान से पहले ही मतदाताओं को अपने बूथ की सुविधाओं को देखने का अवसर मिलेगा। रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव सिंह की पहल पर ‘‘आओ जाने अपना बूथ’’ अभियान की शुरूआत कल पांच मई को होगी। इसके तहत मतदाता सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक अपने-अपने बूथों का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का अवलोकन कर सकते हैं। इस संबंध में कलेक्टर ने सभी जोन कमिश्नरों की बैठक लेकर मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। डॉक्टर सिंह ने बताया कि पोलिंग बूथों में मतदाताओं के लिए नींबू पानी, शरबत और ठंडे पेयजल की उपलब्धता रहेगी। साथ ही बैठने के लिए बैंच और कुर्सी की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अलावा मतदान दलों को मेडिकल किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस किट में दवा और ओआरएस रहेगा।
इस बीच, रायपुर के समाजसेवी और निजी प्रतिष्ठान मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने आगे आ रहे हैं। इसी के तहत कई संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव सिंह से मुलाकात की। उन्होंने मतदान केन्द्रों में कूलर, पंखे और अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान दलों के लिए नाश्ते और भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अलावा कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने मतदान के दिन अंगुली में अमिट स्याही का निशान दिखाने पर वस्तुओं की खरीदी पर दस प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है।
Site Admin | मई 4, 2024 8:05 अपराह्न