भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच विदेश कार्यालय परामर्श का छठा दौर कल नई दिल्ली में आयोजित हुआ। बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, शिक्षा, कृषि, पारंपरिक चिकित्सा, जलवायु परिवर्तन, खेल और लोगों के बीच संबंधों सहित सभी द्विपक्षीय पहलुओं की समीक्षा की। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय की सचिव-दक्षिण डॉ. नीना मल्होत्रा ने किया जबकि न्यूज़ीलैंड के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश और व्यापार मंत्रालय के उप सचिव ग्राहम मॉर्टन ने किया।
बैठक के दौरान इस वर्ष मार्च महीने में न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन की भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान किए गए समझौतों और घोषणाओं की प्रगति का भी आकलन किया गया। दोनों पक्ष नियमित उच्च-स्तरीय संपर्क और संस्थागत तंत्र बनाए रखने पर सहमत हुए। परामर्श का अगला दौर वेलिंगटन में पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथि पर आयोजित किया जाएगा।