छठवां अंतरराष्ट्रीय कृषि विज्ञान सम्मेलन-आईएसी 2025, 24 नवंबर से नई दिल्ली में शुरू होगा। कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस सम्मेलन का उद्धाटन करेंगे। तीन दिवसीय इस सम्मेलन में पूर्ण सत्र, विषयगत संगोष्ठियां, प्रमुख व्याख्यान, पोस्टर प्रस्तुतियां, प्रदर्शनी तथा एक समर्पित युवा वैज्ञानिक और छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने बताया कि यह कार्यक्रम एक हजार से अधिक वैश्विक प्रतिनिधियों की भागीदारी का साक्षी बन सकता है। यह कार्यक्रम विश्व स्तरीय वैज्ञानिक चर्चा के लिए एक मंच के रूप में भी काम करेगा। कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-आईसीएआर के उपमहानिदेशकों, औद्योगिक प्रतिनिधियों और कृषि-व्यापार के अग्रणी नवोन्मेषकों के साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के विशेषज्ञों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की सम्भावना है।
Site Admin | नवम्बर 21, 2025 9:22 अपराह्न | 6th International Agricultural Science Conference
नई दिल्ली में छठवां अंतरराष्ट्रीय कृषि विज्ञान सम्मेलन 24 नवंबर से शुरू होगा