पंजाब एरिना पोलो चैलेंज कप का छठा संस्करण 14 मार्च से पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला समारोह के दौरान आयोजित किया जाएगा। पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश भर के शीर्ष खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें शीर्ष पोलो टीमें विभिन्न मैचों की श्रृंखला में मुकाबला करेंगी।
आनंदपुर साहिब हेरिटेज फाउंडेशन के ट्रस्टी और जाने-माने अंतरराष्ट्रीय पोलो खिलाड़ी और दिल्ली पोलो एंड राइडिंग क्लब के कप्तान सोढ़ी विक्रम सिंह ने कहा कि यह टूर्नामेंट खेल की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को एक साथ लाएगा।