68वें नेशनल स्कूल गेम्स के अंडर-17 बॉक्सिंग में राज्य के मुक्केबाज देवराना ने स्वर्ण पदक जीत लिया है। दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने सेमीफाइनल में उत्तराखंड को 5-0 से हराया और फाइनल में तमिलनाडु को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता।
पलामू जिले के रत्नाग, पांडु स्थित उत्कृष्ट $2 उच्च विद्यालय के 11वीं कक्षा के छात्र देवराना की इस शानदार जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन, राज्य टीम के कोच अनुपम तिवारी समेत अन्य अधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।