मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 17, 2024 9:09 पूर्वाह्न

printer

67वें राष्‍ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में औरंगाबाद की रिया शिरीष थट्टे ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्‍टल प्रतिस्‍पर्धा के फाइनल में स्‍वर्ण पदक जीता

नई दिल्‍ली में कल 67वें राष्‍ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में औरंगाबाद की रिया शिरीष थट्टे ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्‍टल प्रतिस्‍पर्धा के फाइनल में स्‍वर्ण पदक जीता। उन्‍होंने पंजाब की सिमरनप्रीत कौर बरार को 7-2 से मात दी। सीनियर राष्‍ट्रीय स्‍पर्धा में यह रिया का पहला खिताब है। इस प्रतियोगिता में ओलिंपिक खिलाडी और एशियाई खेलों की पूर्व चैंपियन राही सरनोबत तीसरे स्‍थान पर रहीं। राष्‍ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में शॉर्ट गन और पिस्‍टल की प्रतिस्‍पर्धाएं नई दिल्‍ली में हो रही हैं जबकि राइफल की स्‍पर्धाएं भोपाल में हो रही हैं।