मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 8, 2025 1:45 अपराह्न

printer

पंजाब में अगले कुछ महीनों में कृषि उपयोग के लिए 663 अतिरिक्‍त सौर जल पंप लगाए जाएंगेः अमन अरोड़ा

पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा है कि अगले कुछ महीनों में कृषि उपयोग के लिए 663 अतिरिक्‍त सौर जल पंप लगाए जाएंगे। पिछले महीने से दो हजार 356 सौलर पंप लगाने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।

 

    मंत्री ने कहा कि सौलर पंप लगाने के लिए सामान्य श्रेणी के किसानों के लिए 60 प्रतिशत और अनुसूचित जाति के किसानों के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है।

 

उन्होंने पंजाब ऊर्जा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को किसानों और पर्यावरण के कल्याण के लिए राज्य में बीस हजार कृषि सौलर पंप स्थापित करने के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया है।