चंपावत पशुपालन विभाग के माध्यम से 36 वाहिनी इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस को 644 किलोग्राम लाइव पोल्ट्री की सफल आपूर्ति की गई। यह आपूर्ति विभाग के पंजीकृत पशुपालक द्वारा की गई, जिससे एक ओर जहां आईटीबीपी की आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित हुई, वहीं दूसरी ओर स्थानीय पशुपालकों को आर्थिक रूप से लाभान्वित होने का अवसर भी प्राप्त हुआ।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि पशुपालन विभाग की ओर से ऐसे प्रयास भविष्य में भी लगातार किए जाएंगे, ताकि क्षेत्र के पशुपालकों को स्थायी विपणन मंच उपलब्ध हो सके और वे आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकें। सरकार का कहना है कि पशुपालन विभाग की यह पहल ‘वोकल फॉर लोकल’ के सिद्धांत को सशक्त करने की दिशा में एक सार्थक कदम है, जिससे न केवल सरकारी संस्थानों की आपूर्ति आवश्यकताओं की पूर्ति होती है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है।