मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2024 2:11 अपराह्न

printer

लिम्फैटिक फाइलेरिया को खत्म करने के लिए 6 राज्यों के 63 जिलों को लक्षित किया गया

 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने लिम्फैटिक फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए आज नई दिल्ली में दवाई पिलाने के द्विवार्षिक राष्ट्रव्यापी अभियान के दूसरे चरण का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री जाधव ने कहा कि लिम्फेटिक फाइलेरिया को फैलने से रोकने के लिए मच्छरों के काटने से बचाव और फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करना जैसे निवारक उपाय महत्वपूर्ण हैं। भारत में 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोग इससे प्रभावित हैं। उन्‍होंने बताया कि इस रोग का असर केवल स्वास्थ्य पर ही नहीं पड़ता बल्कि इससे व्‍यक्ति पूरे जीवन के लिए विकलांग हो जाता है।

 

श्री जाघव ने बल देकर कहा कि इस अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए आवश्‍यक है कि सभी पात्र लोग इन दवाओं का सेवन करे। इस अभियान के अंतर्गत बिहार, झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा, तेलंगाना और उत्‍तर प्रदेश के 63 जिलों को लक्षित किया गया है। इस अभियान के दौरान इन इलाकों में घर-घर जाकर निवारक दवाएं पिलाई जाएगीं जिससे भारत वैश्विक लक्ष्‍य से पहले लिम्फेटिक फाइलेरिया के उन्‍मूलन के अपने लक्ष्‍य के करीब पहुंचेगा।