प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की उपस्थिति में आज लखनऊ अलीगंज के राजकीय आईटीआई परिसर में फेज-2 के अंतर्गत 62 राजकीय आईटीआई के उन्नयन के लिए टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि इस समझौते से प्रदेश के युवा तकनीकी जगत की मांग के अनुरूप प्रशिक्षित होंगे।