फ्रांस के लियोन में होने जा रही विश्व कौशल प्रतियोगिता में 60 भारतीय प्रतिभागी 61 प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी 6 सितंबर को भारतीय दल को रवाना करेंगे। मंत्रालय के सचिव अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि भारतीय दल में शामिल प्रतिभागियों को विशेषज्ञों से प्रशिक्षण प्राप्त है।
इस कार्यक्रम के लिए प्रतियोगियों का चयन इस वर्ष मई में नई दिल्ली में आयोजित भारत कौशल राष्ट्रीय प्रतियोगिता से किया गया है। यह प्रतियोगिता कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की पहल है। इसका उद्देश्य विनिर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी और सृचनात्मक कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान करना है।