मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 1, 2024 9:19 पूर्वाह्न | Rain | Uttarakhand

printer

उत्तराखंड में तेज वर्षा के कारण विभिन्न घटनाओं में 6 लोगों की मौत हुई

 

उत्तराखंड में तेज वर्षा के कारण विभिन्न घटनाओं में छह लोगों की मृत्‍यु हो गई। राज्‍य के पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और जलभराव हो रहा है और प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। टिहरी जिले के भिलंगना खंड में चट्टानें खिसकने से तीन व्यक्तियों और रुड़की में छत गिरने की घटना में दो बच्चों की मौत हो गई। देहरादून के रायपुर क्षेत्र में वर्षा से जुड़ी घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य उफनते नाले में बह गया। केदारनाथ यात्रा मार्ग के भीमभाली क्षेत्र में 25 मीटर हिस्सा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। इसे देखते हुए एहतियात के तौर पर 200 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए हरिद्वार और ऋषिकेश केंद्रों पर चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण निलंबित रहेगा।