सितम्बर 13, 2024 5:11 अपराह्न | Bangladesh-landslide

printer

बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार ज़िले में भूस्खलन से 6 लोगों की मौत

बांग्लादेश में कॉक्स बाजार जिले में कल देर रात और आज सुबह भूस्खलन से छह लोगों की मौत हो गई। कॉक्स बाजार में बुधवार से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे कल से पचास से अधिक गांवों में अत्‍यधिक पानी भर गया है। कॉक्स बाजार के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सैकडों दुकानें और हजारों घर जलमग्न हो गए हैं।

 

मीडिया की खबरों के मुताबिक, कॉक्स बाजार शहर के अंदर 12 से ज्यादा पहाड़ियों पर बड़ी दरारें आ गई हैं और कई हिस्सों में पहाड़ियां खिसकने की खबरें हैं।