मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय, भोपाल की स्थापना के ग्यारहवें वर्षगाँठ समारोह को महुआ महोत्सव के रूप में 6 से 10 जून तक मनाया जाएगा। महोत्सव में दोपहर 2 बजे से शिल्प मेला, व्यंजन मेला, बच्चों के लिए कठपुतली प्रदर्शन एवं जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुतियाँ संयोजित होंगी। महोत्सव के अवसर पर शिल्प मेले का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें पांच राज्यों के पारंपरिक शिल्पीयों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें बांस, धातु, कपड़ा, ज्वैलरी, खराद एवं अन्य शिल्प शामिल हैं। वहीं व्यंजन मेले में भी मध्यप्रदेश के साथ ही गुजरात, उड़ीसा, मणिपुर के व्यंजनकारों द्वारा व्यंजनों का प्रदर्शन सह–विक्रय किया जायेगा। 7 से 10 जून तक प्रतिदिन शाम 6.30 बजे से मध्यप्रदेश के लोक संगीत के साथ–साथ गुजरात, तेलंगाना, उड़ीसा एवं मणिपुर राज्यों की विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियाँ होंगी। इनमें बुन्देलखण्ड बघेलखण्ड निमाड़ के लोक संगीत आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
Site Admin | जून 2, 2024 8:31 अपराह्न
6 से 10 जून तक मनाया जाएगा महुआ महोत्सव
