मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 30, 2024 8:09 पूर्वाह्न

printer

6वीं एशियाई कैरम चैंपियनशिपः भारतीय खिलाड़ियों ने जीता पुरुष और महिला डबल्‍स का ख़िताब

मालदीव में कल छठी एशियाई कैरम चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने पुरुष और महिला डबल्‍स का खिताब जीत लिया। पुरुष डबल्‍स के फाइनल में भारत के मोहम्मद गुफरान और के श्रीनिवास की जोड़ी ने मालदीव के इस्माइल आजमीन और हसन नाजिम की जोड़ी को 25-15 और 25-16 से हराया।

महिला डबल्‍स में भारत की आकांक्षा कदम और शाइनी सेबेस्टियन की जोड़ी ने फाइनल में भारत की ही रश्मी कुमारी और के नागाजोत्थी को 21-25, 25-17, 25-17 से हराया।