मालदीव में कल छठी एशियाई कैरम चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने पुरुष और महिला डबल्स का खिताब जीत लिया। पुरुष डबल्स के फाइनल में भारत के मोहम्मद गुफरान और के श्रीनिवास की जोड़ी ने मालदीव के इस्माइल आजमीन और हसन नाजिम की जोड़ी को 25-15 और 25-16 से हराया।
महिला डबल्स में भारत की आकांक्षा कदम और शाइनी सेबेस्टियन की जोड़ी ने फाइनल में भारत की ही रश्मी कुमारी और के नागाजोत्थी को 21-25, 25-17, 25-17 से हराया।