रेलवे सुरक्षा बल-आरपीएफ के समन्वय से राजकीय रेलवे पुलिस-जीआरपी के प्रमुखों का पांचवां अखिल भारतीय सम्मेलन आज नई दिल्ली में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। रेलवे मंत्रालय ने एक वक्तव्य में बताया कि इस सम्मेलन ने यात्री सुरक्षा, अपराध कम करने की रणनीतियों तथा रेलवे की सुरक्षा बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण जनशक्ति की आवश्यकताओं पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों तथा सुरक्षा अधिकारियों को एक मंच प्रदान किया।
इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जीआरपी और आरपीएफ के बीच एक सहयोगी दृष्टिकोण के महत्व पर बल दिया।
उन्होंने अभियान नन्हे फरिश्ते, अभियान आहट और मेरी सहेली सहित विभिन्न पहलों के जरिए रेलवे में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ के प्रयासों की सराहना भी की।