केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं को डिजिटल कनेक्टिविटी और दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराने में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
श्री गोयल विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा और भारतीय मोबाइल कांग्रेस के आठवें संस्करण के उदघाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देशभर में सुचारू ब्राडबैंड की कनेक्टिविटी उपलब्ध कराकर भारत दुनियाभर में भरोसेमंद भागीदार बना है।
श्री गोयल ने कहा कि भारत में 5जी की सेवा दुनिया के बराबर है और 6जी के नवाचार में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि भारत पूरी दुनिया को डिजिटल टेक्नोलॉजी दे रहा है।