अक्टूबर 17, 2025 10:18 अपराह्न

printer

58 करोड़ रुपये के डिजिटल गिरफ्तारी घोटाले के सिलसिले में, महाराष्ट्र पुलिस ने धोखाधड़ी से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया

 

58 करोड़ रुपये के डिजिटल गिरफ्तारी घोटाले के सिलसिले में, महाराष्ट्र पुलिस ने धोखाधड़ी से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया है। साइबर अपराध से निपटने के लिए राज्य की नोडल एजेंसी, महाराष्ट्र साइबर ने खुलासा किया है कि इस घोटाले के मास्टरमाइंडों ने चुराए गए धन को सफेद करने के लिए 13 स्तरों में फैले 6,500 से ज़्यादा फ़र्ज़ी बैंक खातों का इस्तेमाल किया। ये खाते फ़र्ज़ी कंपनियों के नाम से खोले गए थे।

 

महाराष्ट्र साइबर द्वारा यह मामला तब दर्ज किया गया जब मुंबई के एक 72 वर्षीय व्यवसायी ने शिकायत की कि उन्हें डिजिटल रूप से गिरफ्तार किया गया है और उनसे बड़ी रकम की ठगी की गई है।