जुलाई 30, 2024 9:57 पूर्वाह्न | civil aviation | UDAN

printer

उड़ान योजना के अंतर्गत 85 हवाई अड्डों को जोड़ने वाले 579 मार्ग शुरू किए गए

 
उड़ान योजना के अंतर्गत वर्तमान में 13 हेलीपोर्ट और 2 जल हवाई अड्डों सहित 85 हवाई अड्डों को जोड़ने वाले कुल 579 मार्ग शुरू किए गए हैं।

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देशभर में 21 नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है, इनमें से 12 ग्रीनफ़ील्ड हवाई अड्डे पिछले 10 वर्षों में शुरू किए गए हैं।