वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 56वीं बैठक आज नई दिल्ली में शुरू होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन दो दिन की बैठक की अध्यक्षता करेंगी। बैठक में अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों पर विचार-विमर्श होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस संबोधन में कहा था कि वस्तु और सेवा कर से देश को व्यापक लाभ हुए हैं। उन्होंने जीएसटी के तहत सुधारों पर बल देते हुए कहा था कि इससे आम आदमी, किसानों, मध्य वर्ग तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को राहत मिलेगी। जीएसटी सुधार दीपावली के अवसर पर घोषित किए जाएंगे। इससे आवश्यक वस्तुओं पर करों में कटौती होगी और स्थानीय रेहड़ी-पटडी वालों तथा उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
केन्द्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए वस्तु और सेवा कर में महत्वपूर्ण सुधारों का प्रस्ताव मंत्री समूह को दिया है। मंत्री समूह की बैठक पिछले महीने हुई थी। अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार- ढांचागत सुधार, करों को तर्कसंगत बनाने और जीवन सुगमता के तीन स्तम्भों पर केन्द्रित होंगे। केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने समावेशी विकास और व्यापार सुगमता के लिए वस्तु और सेवा कर को सरल, स्थिर और पारदर्शी कर-प्रणाली बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।