नवम्बर 20, 2025 7:08 अपराह्न

printer

56वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोआ में शुरू

56वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज गोआ में शुरू हो गया। यह आठ दिवसीय महोत्‍सव 28 नवंबर तक चलेगा। भारत और दुनिया भर के फिल्म निर्माता, कलाकार और फिल्म प्रेमी एशिया के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में एकत्रित हुए हैं।

 फिल्‍मोत्‍सव वैश्विक सिनेमा, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और नई प्रतिभाओं के लिए एक प्रमुख मंच है। इस वर्ष के संस्करण में भारत और विदेशों की समकालीन तथा क्लासिक फिल्मों का प्रदर्शन, मास्टरक्लास और विशेष कार्यक्रमों की एक समृद्ध श्रृंखला शामिल है।

 उद्घाटन समारोह में सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन, गोआ के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू, महोत्सव निदेशक शेखर कपूर, अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण, अनुपम खेर, मनोज जोशी और श्रीलीला, तथा फिल्म निर्माता राकेश ओम प्रकाश मेहरा उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉक्‍टर एल. मुरुगन ने कहा कि फिल्‍मोत्‍सव और वेव्स रचनात्मकता, विषय-वस्तु तथा संस्कृति के स्तंभों को मज़बूत कर रहे हैं। श्री जाजू ने फिल्‍मोत्‍सव उद्घाटन परेड को देश की सिनेमाई विविधता का उत्‍सव मनाने वाला महोत्‍सव बताया।