अक्टूबर 1, 2024 8:54 अपराह्न

printer

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शाम 7 बजे तक 65.58 प्रतिशत मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में आज शाम 7 बजे तक 65 दशमलव पांच आठ प्रतिशत मतदान हुआ। उधमपुर जिले में सबसे अधिक 72 दशमलव नौ एक प्रतिशत वोट डाले गये। निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा। आयोग ने कहा कि कहीं भी पुनर्मतदान की स्थिति नहीं आई। इस बार के मतदान ने 2024 के लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। आयोग के अनुसार उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में लोगों ने बढ चढकर मतदान में भाग लिया और चुनाव के बहिष्‍कार और हिंसा को पूरी से नकार दिया। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्‍बी कतारें लगी रहीं जिसने लोकतंत्र में लोगों के मजबूत विश्वास को उजागर किया। तीन चरणों के मतदान के दौरान कानून-व्यवस्था में व्‍यवधान की कोई घटना सामने नहीं आई।  

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव आने वाले वर्षों  में देश में लोकतांत्रिक भावना को प्रेरित करता रहेगा।