55वांँ भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह कल गोआ में शुरू होगा। यह विशाल आयोजन इस महीने की 28 तारीख तक चलेगा। गोआ के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। आकाशवाणी से बातचीत में श्री सावंत ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी हो गई है।
सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू ने आकाशवाणी से बातचीत में बताया कि इस वर्ष के समारोह में कई नई चीजें जोडी गई हैं और यह समारोह युवा फिल्म निर्माताओं को समर्पित है। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान सौ देशों की करीब चार सौ से अधिक फिल्में दिखाई जाएंगी।