भारत-बांग्लादेश सीमा समन्वय सम्मेलन का 55वां निदेशक स्तर का सम्मेलन आज दिल्ली में संपन्न हुआ। सम्मेलन के दौरान सीमा पार अपराध, तस्करी, सीमा पर बाड़बंदी और अन्य मुद्दों पर दोनों देशों के बीच विस्तार से चर्चा की गई।
सम्मेलन के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए सीमा सुरक्षा बल के निदेशक जनरल दलजीत सिंह चौधरी ने कहा कि पिछले साल 5 अगस्त के बाद से भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ में काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली की तैनाती के साथ निगरानी तंत्र को मजबूत किया गया है।
दूसरी ओर, सीमा गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के निदेशक जनरल मेजर जनरल मोहम्मद अशरफुज्ज़मां सिद्दीकी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आठ किलोमीटर के दायरे में पूजा पंडालों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई थी। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों से सुरक्षा के लिए कई अनुरोध प्राप्त हुए थे, जिन्हें सुरक्षा बलों द्वारा मदद का आश्वासन दिया गया था।