मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 24, 2024 10:07 पूर्वाह्न

printer

55वें भारत अंतरराष्‍ट्रीय फिल्म महोत्सव में बड़ी संख्‍या में भाग ले रहे हैं युवा, इस वर्ष महोत्‍सव की थीम है- युवा फिल्‍म निर्माता: भविष्‍य अभी है

गोवा में 55वें भारत अंतरराष्‍ट्रीय फिल्म महोत्सव- इफ्फी में युवा बड़ी संख्‍या में भाग ले रहे हैं। इस वर्ष महोत्‍सव की थीम है- युवा फिल्‍म निर्माता- भविष्‍य अभी है।

 

क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टूमॉरो और बेस्‍ट डेब्‍यू डायरेक्‍टर जैसे युवा केन्द्रित चैलेंज आयोजित करने के अलावा, सरकार ने महोत्‍सव में देशभर से 400 से अधिक युवा फिल्‍म विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की है।

 

अरुणाचल प्रदेश से प्रतिभागी और उभरती हुई फिल्‍म निर्माता ऐमा ने इस अवसर के लिए आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि इफ्फी में दिखाई जा रही फिल्‍मों से वो प्रेरित हुई हैं और आशा करती हैं कि अगले वर्ष महोत्‍सव में उनकी फिल्‍म भी चयनित होगी और दिखाई जाएगी।

 

इस बीच, 48 घंटे में फिल्‍म निर्माण का चैलेंज- क्रियेटिव माइंड्स ऑफ टूमॉरो कल सम्‍पन्‍न हो गया। इस चैलेन्‍ज में सौ से अधिक युवा प्रतिभागी शामिल हुए। इसका परिणाम आज घोषित किया जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आज कई रोचक फिल्‍मों का प्रदर्शन किया जाएगा और अन्‍य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला