मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 22, 2024 9:25 अपराह्न

printer

55वें अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में शाम कार्निवल परेड का आयोजन

55वें अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में आज शाम कार्निवल परेड का आयोजन हुआ जिसमें सैकडों  कलाकारों ने ढोल नंगाडे बजाये। यह परेड इंटरटेंमेंट सोसाइटी आफ गोआ के कार्यालय से कला अकादमी तक रही। तीन श्रेणियों सिगमो, फ्लोक्‍स और कार्नावल में पांच टीमों ने इस शाम को यादगार बना लिया।

परेड के साथ-साथ कंदील प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें पूरे गोआ को भागीदारों ने अपने सुंदर कंदीलों का प्रदर्शन किया। कंदील प्रतियोगिता के एक जज कालीदास.एस ने आकाशवाणी को बताया कि यह कंदील पर्यावरण के अनुकूल सामग्री जूट, कागज और नारियल रेशे से बनाये गए थे।

इससे पहले दिन में फिल्‍म बाजार में बहुत सारी गतिविधियां हुईं।