मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 28, 2024 9:15 अपराह्न

printer

55वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में भव्‍य समापन समारोह के साथ संपन्न

गोवा की राजधानी पणजी में आज संपन्‍न हुए 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 का प्रतिष्ठित स्‍वर्ण मयूर पुरस्‍कार सौले बिलुवाइट निर्देशित फिल्‍म टॉक्सिक को दिया गया है। लेवा रेपुइकाइट और वेस्‍टा माटुलाइट को संयुक्‍त रूप से सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार दिया गया। सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का पुरस्‍कार क्लेमेंट फेवौ को मिला। विक्रांत मैसी को वर्ष की भारतीय फिल्म शख्सियत के रूप में सम्मानित किया गया।

   

फिल्‍म समारोह का आज रंगारंग समापन हुआ, जिसमें गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत, सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू और फिल्‍म उद्योग से मधुर भंडारकर, रमेश सिप्पी, आशुतोष गोवारिकर तथा जयाप्रदा आदि शामिल हुए।