ऑल इंडिया चेस फेडरेशन ने सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन को 54वीं बालक राष्ट्रीय और 39वीं बालिका अंडर-19 जूनियर शतरंज प्रतियोगिता की मेजबानी सौंपी है। यह प्रतियोगिता एनएच-33 स्थित वेब इंटरनेशनल में 8-16 अक्टूबर तक होगा। इस प्रतियोगिता में कुल दस लाख रुपये की इमामी राशि दांव पर होगी। इस प्रतियोगिता में देश भर के लगभग 200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
Site Admin | जुलाई 23, 2025 12:04 अपराह्न
54वीं बालक राष्ट्रीय और 39वीं बालिका अंडर-19 जूनियर शतरंज प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन
