प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान श्री मोदी उत्तरकाशी के मुखबा में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। वे एक पैदल यात्रा और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही हर्षिल में एक सार्वजनिक समारोह में जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।
उत्तराखंड सरकार ने इस साल शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम शुरू किया है। हज़ारों श्रद्धालु पहले ही गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के शीतकालीन स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे सहित पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देना है।
श्री मोदी के दौरे को देखते हुए उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने हर्षिल-मुखबा में सभी तैयारिंयां पूरी कर ली हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुखबा-हर्षिल को भव्य रुप से सजाया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुखबा और हर्षिल में तैयारियों का जायजा लिया।