उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर आज एक कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक परिवार के पांच लोगों की मृत्यु हो गई। ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) अशोक कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना आज तड़के हुई।
ये परिवार नोएडा से परी चौक की ओर जा रहा था, जब उनकी कार पीछे से एक खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में ड्राइवर देवी सिंह उनकी पत्नी और बेटे सहित कार में मौजूद एक और दम्पति की मृत्यु हो गई।
अधिकारियों ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।