इंडोनेशिया में आज तीन बार भूकम्प के झटके महसूस किए गये जिसकी तीव्रता 5.5 थी। इसका केन्द्र बिन्दु उत्तरी तपनौली रीजेंसी के 70 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित था। उत्तरी सुमात्रा प्रांतीय आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार इस भूकम्प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया। अनेक मकान और सड़कों को भी भारी क्षति पहुंची। इससे पहले पिछली रात मलूका प्रांत में 5.7 तीव्रता का भूकम्प आया था। उसी रात पूर्वी नुसा टेंगरा प्रांत में भी 5.2 तीव्रता का भूकम्प आया था। सूनामी की आशंका के बारे में कोई सावधानी बरतने की घोषणा नहीं की गई थी। क्योंकि इस भूकम्पों से बड़ी ऊंची लहरों के आने की कोई संभावना नहीं थी।