सरकार ने ऐसी खबरों को निराधार बताया है जिनमें कहा गया था कि भारतीय रिजर्व बैंक पांच हजार रुपये के नोट जारी करेगा। पत्र सूचना कार्यालय-पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट ने इस दावे को फर्जी बताया है। पीआईबी ने कहा कि रिजर्व बैंक ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। पीआईबी ने नागरिकों से ऐसी किसी भी जानकारी के लिए रिजर्व बैंक की वेबसाइट देखने का आग्रह किया है।