राज्य सरकार सात निश्चय योजना के दूसरे चरण के तहत पांच लाख सत्रह हजार युवाओं को एक साल के अन्दर सरकारी नौकरी देगी। साथ ही ग्यारह लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि तय लक्ष्य के अन्तर्गत अब तक दो लाख ग्यारह हजार नई नियुक्तियों के लिए अधियाचना विभिन्न आयोगों को भेजी जा चुकी है।
वहीं, अगले एक महीने के अन्दर दो लाख चौंतीस हजार रिक्तियों की अधियाचना विभिन्न आयोगों को भेजी जायेगी। सात निश्चय योजना के दूसरे चरण के तहत राज्य में पांच लाख सोलह हजार नियुक्तियां की जा चुकी हैं। साथ ही पांच लाख सत्रह हजार रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष दो हजार पच्चीस तक सरकार ने बारह लाख से अधिक नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
वहीं, सात निश्चय योजना के अन्तर्गत बाईस लाख से अधिक रोजगार सृजित किये जा चुके हैं और आने वाले एक वर्ष में ग्यारह लाख से अधिक रोजगार के और अवसर सृजित किये जायेंगे।