नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल इस महीने के शुरुआत में एक नया गठबंधन बनाने के बाद 15 महीने के भीतर अपना तीसरा विश्वास मत हासिल करने को तैयार हैं। नेपाली संसद सचिवालय द्वारा प्रकाशित कार्यक्रमों के अनुसार श्री दहल प्रतिनिधि सभा की बैठक के दौरान विश्वास मत हासिल करेंगे।
नेपाल में श्री दहल तीसरी बार अपना बहुमत साबित कर रहे हैं। चार मार्च को तत्कालीन सत्तारूढ़ भागीदार नेपाली कांग्रेस ने समर्थन वापस ले लिया और अब विपक्ष में है।
गठबंधन से जुड़े दलों ने प्रधानमंत्री को विश्वास मत देने के लिए व्हिप भी जारी किया है। 275 सदस्यों की प्रतिनिधिसभा में सरकार बनाने के लिए कम से कम 138 वोटों की आवश्यकता है।