दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल द्वारा 15 मई को यात्री गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बचाव कार्य का अभ्यास किया जाएगा। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ, मंडल संरक्षा विभाग और रेल आपदा प्रबंधन की संयुक्त टीम सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक बिलासपुर स्टेशन के एआरटी साइडिंग के सामने मधुबनी रोड के पास अभ्यास करेगी। इसके कारण जनता के आवागमन के लिए यह रोड बंद रहेगा। आने-जाने के लिए तारबहार रोड में वैकल्पिक मार्ग दिया गया है।
Site Admin | मई 12, 2024 8:48 अपराह्न
15 मई को यात्री गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने के आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बचाव कार्य का अभ्यास किया जाएगा
