दिसम्बर 3, 2024 2:30 अपराह्न

printer

5 दिसंबर के बाद राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने पांच दिसंबर के बाद राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान जताया है। विभाग के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस दौरान तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जायेगी।

 

उन्होंने कहा कि तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ेगी और सुबह-शाम ठंडी हवा चलने की भी संभावना है।