मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 4, 2024 1:40 अपराह्न

printer

5 तक बंद रहेगी बड़सर-चंबेह-नघियार सड़क

 बड़सर उपमंडल में बड़सर-चंबेह-नघियार सड़क की आवश्यक मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 5 दिसंबर तक बंद किया गया है।
 इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए बड़सर-चंबेह-नघियार सड़क पर वाहनों की आवाजाही 5 दिसंबर तक बंद की गई है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक बड़सर-शाहतलाई सड़क से आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।