चौथी भारत ऑस्ट्रेलिया 2+2 सचिव स्तरीय वार्ता नई दिल्ली में हुई। विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने किया। ऑस्ट्रेलियाई पक्ष का नेतृत्व रक्षा विभाग के सचिव ग्रेग मोरियारटी और विदेश मामले एवं व्यापार विभाग के सचिव जॉन एडम्स ने किया।
मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान राजनीतिक, रणनीतिक, रक्षा और सुरक्षा तथा आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई। दोनों पक्षों ने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और प्रगति के अपने साझा उद्देश्य को प्राप्त करने और भारत ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।